सीतापुर: टिकौली में आज एक साथ उठेंगी नौ अर्थियां, हादसे में बचे चुन्नीलाल बोले- सब खत्म हो गया

Listen to this article

 

लखनऊ/सीतापुर। इटौंजा-कुम्हरावां मार्ग पर गद्दीपुरवा गांव के पास हुए हादसे के बाद से टिकौली गांव में सिसकियों व चीत्कार का दौर जारी है। हादसे में यहां के चुन्नीलाल मौर्य की पत्नी कोमल(45), बेटी आयुषि(13) व उनकी भाभी राम सुषमा(48) व भतीजी रुचि (21) की मौत हुई है। इनके अलावा राजकिशोर मौर्य की पत्नी मालती, सुखरानी पत्नी सुखपाल मौर्य और केतकी पत्नी छोटेलाल भी शामिल हैं। हादसे में पवन गुप्ता की बेटी अंशिका, राम खेलावन की पत्नी सुनीता और बाबू अवस्थी की पत्नी अन्नपूर्णा की भी मौत हुई है और करीब 35 लोग घायल हुए हैं। आज चुन्नीलाल के परिवार के चार सदस्यों समेत गांव में नौ अर्थियां उठेंगी, जबकि पवन गुप्ता की पुत्री अंशिका का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
एमएलसी, विधायक ने बंधाया ढांढस: एमएलसी पवन सिंह चौहान और सिधौली विधायक मनीष रावत देर रात गांव पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने पीडि़त परिवारों को आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करने की बात कही है।
चुन्नीलाल बोले, सब खत्म हो गया: बेटे के जन्म पर चुन्नीलाल ने उनई देवी मंदिर कोछ भरने की मन्नत मांगी थी, जिसे पूरा करने के लिए वह सोमवार की सुबह परिवारजन, रिश्तेदारों व करीबियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे। ट्राली में महिलाएं मंगलगीत गा रहीं थीं। अचानक ट्रक की ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिरने से हर ओर चीख पुकार मच गई। हादसे का मंजर अपनी आंखों से देखने वाले चुन्नीलाल के मुंह एक ही शब्द बार बार निकल रहा कि मैंने तो सब कुछ खो दिया।