पायलट जा रहे दिल्ली, बसंल ने लिया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म

Listen to this article

जयपुर (राजस्थान)। सोनिया गांधी के आदेश के बाद केंद्रीय ऑब्जर्वर अजय माकन और मल्लिकार्जुन खडग़े ने राजस्थान में हुए घटनाक्रम पर लिखित रिपोर्ट तैयार की है। राजस्थान में सीएम कुर्सी को लेकर दो दिनों से मचे घमासान के बीच मंगलवार को सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। पायलट ने सोनिया गांधी से बात की है। कहा कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं तो वह राजस्थान सीएम का पद छोड़ें। यही नहीं, बगावत पर सचिन ने कहा कि विधायकों को साथ लाना गहलोत की जिम्मेदारी है। हालांकि, उन्होंने इस खबर का खंडन किया। कहा- उनकी सोनिया गांधी से उनकी बात नहीं हुई है। इस बीच खबर है कि वे दिल्ली जाने के जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
उधर पवन बंसल ने आज दिल्ली में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म लिया। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पवन बंसल ने खुद आकर नामांकन फार्म लिया है। उन्होंने कहा कि गहलोत चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते है।
इससे पहले, मिस्त्री ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की। आज शाम तक कई नए नाम सामने आ सकते हैं। राजस्थान के घटनाक्रम के बाद गहलोत के नाम को लेकर संशय बन गया है।
दरअसल राजस्थान के सियासी संकट को हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। रविवार शाम को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बहिष्कार और उसके बाद हुए घटनाक्रम को अनुशासनहीनता माना गया है। कांग्रेस की कार्यकारी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई है। इससे पहले, सोनिया गांधी निवास 10 जनपथ पर मंगलवार सुबह पार्टी के बड़े नेता पहुंचे। इसमें अंबिका सोनी, गिरिजा व्यास, राजीव शुक्ला जैसे नेता शामिल हैं। ऑब्जर्वर बनकर जयपुर आए मल्लिकार्जुन खडग़े और अजय माकन आज अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। इस पर रिपोर्ट पर सोनिया गांधी बैठक करेंगी। माना जा रहा है कि राजस्थान संकट को लेकर आज बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।