सुप्रीम कोर्ट में उद्धव बनाम शिंदे की सुनवाई का सीधा प्रसारण

Listen to this article

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पहली बार संवैधानिक बेंच की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया। इस दौरान महाराष्ट्र के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बनाम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कैंप के सियासी मुद्दों पर सुनवाई हुई। बीते सोमवार को ही मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने कहा था कि लाइव स्ट्रीम के लिए सुप्रीम कोर्ट का जल्दी अपना खुद का प्लेटफॉर्म होगा।
असली शिवसेना किसकी है? इस सवाल का जवाब सियासत से लेकर कानूनी गलियारों में भी खोजा जा रहा है। शीर्ष न्यायालय ने अगस्त में इस मामले को संविधान बेंच के पास भेज दिया था। मंगलवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने महाराष्ट्र के सियासी संकट से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की। अदालत का कहना था कि दायर की गई यचिकाओं में संविधान से जुड़े अहम मुद्दे उठाए गए हैं। इसमें अयोग्य घोषित करने, स्पीकर की शक्तियां और राज्यपाल से जुड़े मुद्दे शामिल थे। दरअसल, संविधान का 10वां शेड्यूल में चुने गए और नामित सदस्यों को पार्टी बदलने से रोकने और दल बदल के खिलाफ कड़े प्रावधान शामिल हैं।