बड़ी मां के गाली देने कीमत सनी ने चुकाई, 19 साल की पड़ोसन ने घर बुलाकर मार दिया

Listen to this article

सिद्धार्थनगर। जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के परसा बेलहरी गांव में चार साल के एक मासूम की हत्?या 19 साल की लडक़ी ने दुपट्टे से गला कसकर कर दी। लडक़ी ने पुलिस को बताया कि बच्?चे की बड़ी मां उसे ताने मारती और अपशब्?दों का इस्?तेमाल करती थी। उसी गुस्?से में उसने बच्?चे की हत्?या कर दी। बच्?चे को मारने के बाद लडक़ी ने शव को बोरी में भरकर घर में रखे बक्?से में छिपा दिया। पुलिस ने मासूम का शव बरामद कर लडक़ी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। परसा बेलहरी गांव निवासी राजेश चौरसिया का पुत्र सनी चौरसिया गांव के ही एक बच्चे के साथ खेलने निकला था लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। घरवालों ने आसपास के इलाके में बच्चे की तलाश की। पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। मोहाना थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। परिजनों से बात के बाद साथ गए पड़ोसी बच्चे को बुलाकर पूछा तो उसने बताया कि सनी उसके साथ राम सिलन के घर तक आया था, जहां उसकी बेटी ज्योति (19) मिली तो उसने हमें घर भेज दिया और सनी को लेकर घर के अंदर चली गई थी। इस पर पुलिस ज्योति के घर पर पहुंच गई। शुरुआत में उसने किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया लेकिन सख्ती उसने सच उगल दिया।