वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी और उसका संचालन गेट नंबर चार के निकट स्थित ‘पिनाक भवन से शुरू होना। इसके लिए सुरक्षा उपकरणों की शिफ्टिंग से शुरू होने के साथ ही मंगलवार से पूजा की गई। विशेष पूजा में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, आईजी रेंज वाराणसी के. सत्यनारायण, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, सीआरपीएफ और मंदिर सुरक्षा के अधिकारी शामिल हुए। अब धीरे-धीरे अन्य उपकरण व कार्यालय शिफ्ट कर दीपावली के पहले यहां से पूर्ण तरीके से निगरानी की तैयारी है। मंदिर कॉरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था के संचालन के लिए अलग ‘पिनाक भवन बनाया गया है। अब तक सुरक्षा का संचालन मंदिर के अलग कक्ष से होता रहा है। पिनाक से जुड़े अन्य काम पूरे होने के बाद उपकरणों की शिफ्टिंग होनी है। इसकी नवरात्र में मंगलवार को पूजा और हवन कर इसकी शुरुआत होगी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि दीपावली के पहले यहां से सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण संचालन होगा।