लखनऊ। ग्रामीण इलाकों में अब नल से जल मिलेगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना में तेजी लाने के लिए डीएम सूर्य पाल गंगवार ग्रामीण इलाकों में निरीक्षण पर निकले। डीएम बुधवार को मोहनलालगंज के खुजौली पहुंचे। यहां निर्माणाधीन पेयजल योजना के के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। यहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता जांची। साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कार्य तेज करने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम के श्रमिकों को भी कार्य में लगाया जाए। डीएम ने रोजाना कम से कम 300 मीटर ट्रेंच की खुदाई करने का भी निर्देश दिया।