चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदला: शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया

Listen to this article

चंडीगढ़। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल गया है। आज से इसे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इसमें पंचकूला और मोहाली का नाम नहीं जोड़ा गया है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने नामबदली का उद्घाटन किया।इस मौके केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के साथ दोनों राज्यों के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और बीएल पुरोहित भी मौजूद रहे। नाम बदली के साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच 7 साल से चला आ रहा गतिरोध भी पूरी तरह समाप्त होगा।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने इस एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग उठाई। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित मंच साझा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले दोनों के बीच पंजाब विधानसभा का सेशन बुलाने को लेकर खूब तल्खी हुई थी।
कार्यक्रम में मौजूद चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
वहीं हरियाणा से कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनिल विज पहुंचे हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्?टर कार्यक्रम में मौजूद नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वह विदेश दौरे पर हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी यहां मौजूद हैं।