गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र में चोरो का खौफ बरकरार है। चोरों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती दी जा रही है बीती रात में सोनबरसा बाजार मे अज्ञात चोरों ने एक ही रात ताबड़तोड़ आठ दुकानों का ताला तोडक़र चोरी का प्रयास किया। चोर समान तो नही ले जा पाए लेकिन भरे बाजार में चोरो ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़ा कर दिया है। चोरी की सूचना दुकानदारों ने पीआरवी112 और सोनबरसा चौकी की पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार क्षेत्र के बरसैना निवासी मंगरु यादव का सोनबरसा बाजार मे स्थित दी यादव मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान है। बीती रात मे अज्ञात चोरों ने इनके मेडिकल स्टोर का ताला तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया। पिपराइच क्षेत्र के उजरीपट्टी निवासी मनोज गुप्ता का सोनबरसा मे स्थित चाय के दुकान का ताला तोड़ दिया।
बरसैनी निवासी दुलारे चौरसिया का पान व अण्डे की गुमटी का ताला तोड़ दिया। यही के महेश चौरसिया के पान की गुमटी का ताला टूट गया। बसडीला रौसढ़ निवासी मुहम्मद हुसैन, यही के मोहम्मद जाबिर के अंण्डे की गुमटी का ताला तोडकर चोरी का प्रयास किया गया। राजाराम विश्वकर्मा के दुकान का ताला तोडक़र भी चोरी का प्रयास किया गया। चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी सुवाष पासवान के पान के गुमटी का भी ताला तोड़ा गया। मंगरु यादव व मनोज गुप्ता तथा मोहम्मद हुसेन से सोनबरसा पुलिस चौकी पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने व सुरक्षा का गुहार लगाया है।