देवरिया। दुकानदार ने दुकान में फांसी लगाकर जान दे दिया। पंखे की कुंडी से लटकता हुआ शव देकर दुकानदार के पार्टनर ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव के रहने वाले रघुवीर कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय बंसराज कुशवाहा कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरज नगर चौराहे पर अपने परिवार के साथ रह कर हार्डवेयर की दुकान अपने रिश्तेदार के साथ पार्टनरशिप में चलाते थे। सोमवार की रात में दुकान में फंदे से लटकता उनका शव मिला। घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी। यह सूचना जब परिवार के अन्य सदस्यों को हुई तो पूरा परिवार घटनास्थल पर पहुंच गए। दुकानदार की मौत से पत्नी संजू देवी तथा मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।