दृष्टिबाधित कर्मी को डीएम ने दिया वाकिंग स्टिक

Listen to this article

बस्ती। डीएम प्रियंका निरंजन में कलेक्ट्रेट में कार्यरत दृष्टिबाधित कृष्ण मुरारी को वाकिंग स्टिक भेंट किया। जनता दर्शन के दौरान कृष्ण मुरारी अपने प्रार्थना पत्र के साथ डीएम से मिलने आए थे परंतु वह किसी के कंधे पर हाथ रखकर सहारा लेकर आए। जिलाधिकारी ने उनकी बातों को सुना और मौके पर ही दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को फोन पर निर्देशित करके वाकिंग स्टिक मंगाया जिसे उन्होंने स्वयं उन्हें भेंट किया। डीएम ने कहा कि इसको साथ लेकर चलने पर अब सहारे की जरूरत नहीं होगी तथा वह बिना बाधा के खुद ही कहीं आ जा सकेंगे। इस अवसर पर सीआरओ नीता यादव, एडीएम कमलेश चन्द्र, सूर्य लाल मौजूद रहे।