कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

Listen to this article

कानपुर। साउथ में स्थित एक कोचिंग में सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कोचिंग के अंदर 14 बच्चों के फंसे होने की सूचना से परिजन दौड़े चले गए। फायर ब्रिगेड ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बर्रा के सचान चौराहे के पास ग्लोबल कैरियर एकेडमी इंस्टीट्य़ूट है, जिसमें डिफेंस परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। गुरुवार सुबह बिल्डिंग के पीछे से धुआं निकलने लगा जो देखते ही देखते धुएं के गुबार में बदल गया। जबतक लोग समझते, आग की लपटें दिखाई देनें लगीं। इमारत की ऊपरी मंजिल पर पढ़ रहे छात्र-छात्राएं फंस गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड के जवानों से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित निकाला। आग पर नियंत्रण होने के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पूरी इमारत का दौरा किया। सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।