सिनेटरी पैड की मांग पर भडक़ी आईएएस अधिकारी, बोली-तब तो आप मुफ्त कंडोम की मांग करेगी

Listen to this article

बिहार के इस अफसर पर शिवसेना और कांग्रेस ने की निन्दा

नई दिल्ली। बिहार सरकार की एक अधिकारी इन दिनों अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में हैं। छात्राओं ने जब उनसे फ्री में सैनिटरी पैड देने की मांग की थी तो उन्होंने अजीब प्रतिक्रिया दी थी। बिहार महिला विकास की वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि तब तो आप फ्री में जींस और कंडोम की भी मांग करेगी। उनके इस बयान की शिवसेना और कांग्रेस ने निंदा की है। सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी के द्वारा दिए गए बयान को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बेतुका करार दिया है।
आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने लड़कियों की मांग पर जवाब देते हुए कहा, ऐसी मांगों का क्या कोई अंत है? कल तुम कहोगी कि सरकार जींस भी दे सकती है। उसके बाद कुछ सुंदर जूते क्यों नहीं दे रही? जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो सरकार को मुफ्त कंडोम भी देना चाहिए, है ना?
लडक़ी ने जब यह बताने की कोशिश की कि चुनाव से पहले राजनीतिक दल किस तरह के वादे करते हैं। इस पर अधिकारी ने कहा, यह मूर्खता की पराकाष्ठा है। वोट मत करो। पाकिस्तान बनो। क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं? अधिकारी ने बाद में लड़कियों को पाठ पढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, आपको सरकार से कुछ क्यों लेना चाहिए? इस तरह की सोच गलत है। इसे स्वयं करें।