पायलट गुट ने गहलोत गुट पर किया हमला
जयपुर (राजस्थान)। सूबे का सियासी संकट दिल्ली में पहुंच चुका है लेकिन प्रदेश में गहलोत औऱ पायलट कैंप के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पायलट कैंप ने सीधा हमला बोलना शुरू कर दिया है। सचिन पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने आरटीडीसी चेयरमैन को कांग्रेस-भाजपा का रजिस्टर्ड दलाल बताया है। सोलंकी ने कहा कि धर्मेद्र राठौड़ रजिस्टर्ड दलाल है। कांग्रेस औऱ भाजपा दोनों जगह दलाली करते हैं। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। आपकों बता दें आरटीडीसी से चेयरमैन धर्मेद्र राठौड़ का पार्टी आलाकमान ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है। आरोप है कि धर्मेद्र राठौड़ ने मंत्री धारीवाल के घर मीटिंग करने के लिए विधायकों को फोन किया था।
सोलंकी बोले- आलाकमान हमारे साथ
पायलट समर्थक चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि सब जानते हैं कि हम आलाकमान के साथ हैं। कौन सच्चा, कौन झूठा, कौन गद्दार, कौन क्या सब जानते हैं। धर्मेंद्र राठौड़ की बात करने का मतलब समय जाया करना है। इसके साथ ही वेद सोलंकी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में जिस तरह से कांग्रेस के बड़े परिवार और वरिष्ठ नेता कांग्रेस आलाकमान के साथ खड़े रहे उसे देखकर हर कोई गर्व से कह रहा है कि ये नेता वही हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में सींचा है।
गहलोत समर्थक स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने पायलट पर तीखा हमला बोला था। परसादी लाल ने कहा कि राजस्थान की कमान सचिन पायलट को सौंपी जाती है कि पंजाब जैसे हालात हो जाएंगे। सचिन पायलट राजस्थान के चन्नी बन जाएंगे। परसादी लाल पर पलटवार करते हुए पायलट कैंप के मंत्री मुरारी लाल मीना ने कहा कि हम गद्दार नहीं है। बीजेपी से कोई सौदेबाजी नहीं की। परसादी लाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह की गोद में बैठने वाले सचिन पायलट को सीएम बनाने से अच्छा है राज्य में एक साल पहले चुनाव करवाया जाए। उल्लेखनीय है कि परसादी लाल इससे पहसे सचिन पायलट को बाहरी व्यक्ति बता चुके है।