अलीगढ़। जिले की अलदुआ मीट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां पर अमोनिया गैस का रिसाव होने के चलते 50 से अधिक मजदूर फैक्ट्री के अंदर अमोनिया गैस रिसाव होने की वजह से हो गए जिसमें अधिकतर महिला मजदूर शामिल हैं। इन सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। डॉक्टरों की टीम बेहोश मजदूरों के इलाज में जुट गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज पर सुरक्षा के लिहाज से पीएसी तैनाती कर दी गई है।