काशी विश्वनाथ धाम में प्रसाद खरीदने का रेट तय

Listen to this article

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से केवल वीवीआईपी को प्रवेश दिया जाएगा। यह गेट वीवीआईपी आगमन या किसी बड़े आयोजन अथवा त्योहारों पर खोला जाएगा। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि यह गेट वीवीआईपी आगमन व विशेष आयोजन के दौरान प्रवेश के उद्देश्य से ही बना है। उधर धाम के मंदिर चौक तक मोबाइल ले जाने की अब भी तैयारियां चल रही हैं। श्रद्धाल भीतर भव्य धाम को कैमरे में कैद कर सकें, इसके लिए मोबाइल ले जाने की कवायद की जा रही है। गत शनिवार को अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ट्रायल भी किया था।
एक रेट पर पूजन सामग्री बेचने पर सहमति: काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर माला-फूल प्रसाद की दुकानों पर अब समान मूल्य पर पूजन सामग्री मिलेगी। यह निर्णय व्यापारियों और दशाश्वमेध के सहायक पुलिस आयुक्त की चौक थाने में हुई बैठक में किया गया। तय हुआ कि व्यापारीगण दो दिन के अंदर एक कॉमन रेटलिस्ट जारी करेंगे। इस रेट लिस्ट पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओं में मूल्य लिखा जाएगा। बैठक में व्यापारियों की ओर से रमेश तिवारी, नवीन गिरी, कमल तिवारी और अजय तिवारी आदि मौजूद रहे। देर शाम कॉमन रेट लिस्ट तैयार की गई।
सभी दुकानों पर एक रेट
बड़ा प्रसाद (मात्रा 400 ग्राम) 180 रुपये पैकेट
छोटा प्रसाद (मात्रा 200 ग्राम) 90 रु.
 बड़ा मेवा डिब्बा मिक्स-140 रुपये
 छोटा मेवा डिब्बा मिक्स-90 रुपये
 भस्म बड़ा पैकेट-20 रुपये
 भस्म छोटा पैकेट-10 रुपये
 सिंदूर बड़ा पैकेट-20 रुपये
 सिंदूर छोटा पैकेट-10 रुपये
 मदार माला और बेलपत्र-20 रुपये
 मदार माला, कमल और बेलपत्र-30 रुपये
बड़ी माला और बेलपत्र-100 रुपये
 मीडियम माला व बेलपत्र-50 रुपये
 फरवी एक पैकेट-20 रुपये
 गिलास दूध और बेलपत्र-10 रुपये
 लोटा दूध और बेलपत्र-30 रुपये