गृह कलह से आजिज महिला ने लगाई फांसी, मौत

Listen to this article

कटिहार (बिहार)। परिवारिक कलह में 28 वर्षीया एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बारसोई थाना क्षेत्र के भाग बारसोई का है। हालांकि परिजन इसे सुसाइड न बताकर हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगा रहे। घटना की जानकारी मिलते ही बारसोई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे की अनुसंधान शुरू कर दी है। मृतका की पहचान भाग बारसोई निवासी बबलू साह कि पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। घटना के बारे में मृतिका के पिता नंद किशोर सिंह ने बताया कि वे लोग बलिया विलोम थाना क्षेत्र के निवासी है। 4 साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी भाग बारसोई गांव निवासी बबलू साह के साथ हुई थी। शादी के 2 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला इस दौरान उनकी बेटी को 2 बच्चे भी हुए लेकिन पिछले दो सालों से उनके बेटी के साथ उनके ससुराल पक्ष और पति ठीक व्यवहार नहीं कर रहे थे। किसी न किसी बात को लेकर हमेशा प्रताडि़त करना, मारपीट करना आम बात हो गई थी। जिसे लेकर कहीं बार पंचायत भी बिठाई गई। जहां मामला सुलझा दिया जाता।