हरनही में पूर्वमंत्री, उनवल में चेयरमैन ने फीता काट किया कैंप का उद्घाटन

Listen to this article

96 लोगों को लगा कोरोना वायरस रोधी टीका, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय डोज शामिल

खजनी (गोरखपुर)। तहसील क्षेत्र के उनवल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनही में सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। सीएचसी हरनही पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं खजनी विधायक श्रीराम चौहान, उनवल में नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया। विधायक के साथ सीएचसी प्रभारी मनीष पांडेय, फार्मासिष्ट संतोष, जि़ला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, पूर्वमंत्री के पीआरओ बाबूलाल पाण्डेय, खजनी मंडल उपाध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, रामवृक्ष सिंह, मंडल मंत्री धर्मराज दुबे उर्फ रिंकू दुबे, बृजेंद्र चतुर्वेदी एवं डीके शर्मा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक 26 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया था।

नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में चेयरमैन उमाशंकर निषाद ने फीता काटकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया। चेयरमैन के साथ जिला आईटी संयोजक इंद्र कुमार निगम, जिला महामंत्री किसान मोर्चा महेश दुबे, अभिमन्यु त्रिपाठी सभासद, वीरेंद्र साहनी सभासद, महेश चौधरी, अमन कुमार, प्रेमचंद मौर्य रहे। एएनएम अनीता राणा ने कैंप में पहुंचे लोगों को टीका लगाया एवं उनके सहयोग में आशा गीता रहीं। इंद्र कुमार निगम ने बताया कि दोपहर 2.00 बजे तक कुल 70 लोगों को वैक्सीन रोधी टीके लगाए गए थे। दोनों जगह कुल 96 लोगों की कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया।