स्कूली बस ने ऑटो में मारी टक्कर, बच्चे घायल

Listen to this article

गोरखपुर। महानगर के बिछिया-असुरन मार्ग पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार स्कूली बस ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार आधा दर्जन बच्चों को हल्की चोटें आईं हैं।
जानकारी के मुताबिक ऑटो से बच्चे स्कूल जा रहे थे। बच्चों को ही बैठाकर जा रही बस के चालक ने उसमें ठोकर मार दी। बस की ठोकर लगने से ऑटो बेकाबू होकर पटरी किनारे रखे गोबर के ढेर में जाकर फंस गई। यह संयोग ही था कि ऑटो गोबर के ढेर में जाकर फंस गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बावजूद इसके ऑटो में सवार आधा दर्जन बच्चे चुटहिल हो गए। ऑटो में सवार स्कूली छात्र ऐश्वर्य ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी।