एजेंसी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। हमले में 27 लोग घायल हुए हैं। अफगान पुलिस ने कहा कि हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है। हमला अफगान के वेस्टर्न इलाके में हुआ है, जो शिया बाहुल्य क्षेत्र है। अफगान में लगातार शिया मुस्लिमों को आतंकवादी समूह निशाना बना रहा है।