जम्मू कश्मीर। शोपियां जिले में चित्रगाम इलाके में और बारामूला जिले के पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह से एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने बारामूला में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को इन इलाकों में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों की तरफ से इलाकों को घेर लेने के बाद आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।