सीएम योगी ने आबकारी सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र

Listen to this article

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 11 बजे लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी विभाग के नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्त पत्र वितरित किए। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी नवनियुक्त आरक्ष‍ियों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा ये मेरे लिए बहुत हर्ष की बात है कि नवरात्रि के पावन दिनों में आबकारी आरक्ष‍ियों की भर्ती में 30 प्रत‍िशत बालिकाएंशाम‍िल हैं। सीएम योगी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि‍ शारदीय नवरात्रि‍ के अवसर पर आपको ये नि‍युक्‍ित‍ पत्र प्राप्‍त हो रहा है। मैं इसके ल‍िए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। 332 आरक्षियों को आबकारी वि‍भाग में अपने करियर को आगे बढ़ाने का एक अवसर प्राप्‍त हो रहा है। यह राज्‍य सरकार का मि‍शन रोजगार के अभियिान का क्रम है। जो 332 आरक्षी हैं उनके चयन की प्रक्रि‍या नि‍ष्‍पक्ष और पारदर्शी थी। आरक्षण के सभी नि‍यमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रि‍या पूरी हुई।