क्षयरोग पीडि़तों में डाक विभाग ने बांटा पोषाहार

Listen to this article
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में क्षयरोग पीडि़त 25 रोगियों को डाक विभाग ने लिया गोद
    गोरखपुर। डाक विभाग गोरखपुर मंडल के द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के क्षय रोग से पीडि़त 25 मरीजों को गोद लिया गया जिसके तहत लोगों में प्रवर अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा पोषाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर डाक विभाग के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को आयोजित करने में क्षय रोग के विभागाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा के साथ-साथ डाक निरीक्षक सीबी सिंह, एकाउंटेंट अनुराग श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, अभिषेक कुमार, छोटेलाल गुप्ता, मोहन थापा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।