लखनऊ। एक अक्तूबर से ट्रेन में सफर करने जा रहे है तो एक बार जरूर उसका समय व ठहराव देख लें। क्योंकि उत्तर रेल प्रशासन ने अपनी 280 ट्रेनों के समय व ठहराव में परिवर्तन किया है। जिसमें लखनऊ से होकर गुजरने वाली जनता एक्सप्रेस समेत 140 ट्रेनें शामिल है। अब यह ट्रेनें एक अक्तूबर से पांच से 10 मिनट तक बदले समय से चलेंगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर से जनता एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत ट्रेन अपने बदले समय से चारबाग रेलवे स्टेशन पर आवागमन करेंगी।
चारबाग और लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ये है मुख्य ट्रेनें
-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी
-लखनऊ-यशिंतपुर सुपरफास्ट
-लखनऊ-अयोध्या छावनी