गोरखपुर। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज गोरखपुर आएंगे। यहां रात करीब 8.15 बजे पहुंचेंगे। वे सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगल दिन यानी कि एक अक्टूबर की सुबह वे गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और यहां गुरू गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी ने दी।
जिला प्रशासन के मुताबिक, डिप्टी सीएम गोरखनाथ मंदिर में पूजन के बाद सुबह 8 बजहे से ही गोरखपुर जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यो की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर बाद एक बजे भाजपा जिला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
देर शाम वापस लखनऊ जाएंगे डिप्टी सीएम पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम अपराह्न 3 बजे से गोरखपुर मंडल के जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक करेंगे और फिर वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।