डांडिया और गरबा पर थिरकीं महिलाएं

Listen to this article
  • भक्तिमय और हिंदी गानों पर बच्चों ने भी खेला डांडिया
  • डीएन डांस क्लासेज की तरफ से किया गया आयोजन

गोरखपुर । रेलबिहार में चल रहे डीएन डांस क्लासेज की तरफ से शनिवार की रात डांडिया और गरबा नाइट्स का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों महिलाओं और बच्चों ने प्रतिभाग किया और देर रात तक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दीं। कोरियोग्राफर वैष्णवी की देखरेख में भक्तिमय और हिंदी गानों पर महिलाओं और बच्चों ने डांडिया खेला। डीएन डांस क्लास महिला सशक्तिकरण का पर्याय बन चुका है जहां बड़ी संख्या में सिर्फ महिलाओं और बच्चों को हर प्रकार का डांस सिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह आयोजन किया गया ।

क्लास की संचालिका प्रज्ञा ने बताया कि डांस क्लासेज के जरिये लोग अपनी प्रतिभा निखारने के साथ-साथ सेहत भी सुधार रहे हैं। नवरात्र के पवित्र माह में कई महीने से गरबा और डांडिया के लिए महिलाएं और बच्चे प्रैक्टिस कर रहे थे । विभिन गानों पर महिलाओं और बच्चों ने विविधता से भरे पोशाक में प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में प्रमुख गरिमा,सुनीता,अनुभा,पूनम,अनामिका,शशि,कंचन,नीलम, श्वेता,मोनिका, प्रिया, सुमन,आरव, वैदेही, इशान और शिवांश ने प्रतिभाग किया । सभी लोगों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं। समूचा आयोजन करीमनगर स्थित शकुंतला पैलेस में किया गया। यह आयोजन हर साल होता है। अगले साल भी नवरात्र के दौरान भव्य आयोजन किया जाएगा ।