बच्चों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

Listen to this article

गोरखपुर। गांधी जयंती के अवसर पर आज सुबह परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। एडी गल्र्स इंटरमीडिएट कालेज के सामने से राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज और एडी गल्र्स इंटरमीडिएट कालेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। सभी के हाथों में बैनर-पोस्टर और स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। छात्र-छात्राएं यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे थे। यातायात नियमों से संबंधित नारे भी लगा रहे थे।