तीन से 5 अक्तूबर तक यातायात में बदलाव, कहीं जाना हो रूट चार्ट देखकर जाएं

Listen to this article

गोरखपुर। गोरखपुर में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। दशहरा मेला से लेकर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले सीएम योगी के विजय जुलूस और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन तक तीन दिनों के लिए पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इसे लेकर 3 अक्तूबर से लेकर 5 अक्तूबर तक पूरे शहर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। ताकि दुर्गा पूजा में बढ़ती भीड़ और जुलूस की वजह से किसी तरह की जाम की समस्या न खड़ी हो। एसपी ट्रैफिक डा. महेंद्र पाल सिंह ने बताया, 3 से 4 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा मेला, 4 अक्तूबर को गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजय जुलूस और पांच अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर शहर भर में रूट डायवर्जन रहेंगे। इस दौरान शहर के बाहर से आने वाली कोई भी गाडिय़ां शहर में प्रवेश नहीं लेंगी। जबकि शहर के अंदर भी तमाम रूटों पर गाडिय़ां प्रतिबंधित होंगी।
शाम पांच से रात दो बजे तक यह होगी व्यवस्था
– तारामंडल से नौसढ़ तिराहे तक भारी माल वाहक वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन देवरिया बाईपास-हार्बर्ट बंधा से लालडिग्गी, तिवारीपुर होकर गंतव्य की ओर जाएंगे
– सहजनवा से नौसढ़ की तरफ आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो महराजगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले हैं, उन्हें कालेसर से जंगल कौडिय़ा, बाघागाड़ा फोरलेन सोनबरसा, पिपराइच होकर अपने गन्तव्य को जाएंगें और उसी रास्ते से वापस आएंगे
– वाराणसी-बड़हलगंज की तरफ से आने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जो महराजगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले हैं, वे बाघागाड़ा फोरलेन से ही बाईपास होकर कालेसर-जंगल कौडिय़ा-जगदीशपुर कोनी, सोनबरसा पिपराइच होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगें और उसी रास्ते से वापस आएंगे
– पैड़लेगंज व मोहद्दीपुर की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को भीड़ बढऩे पर आवश्यकतानुसार, चिडिय़ाघर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगें
– टीपी नगर से बेतियाहाता की ओर वाहनों को भीड़ बढऩे पर पैडलेगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा
– खजांची रोड से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढऩे पर पादरी बाजार की तरफ डायवर्जन किया जाएगा
– बरगदवां की ओर से आने वाले भारी वाहनों को रोका जाएगा एवं हल्के वाहनों को आवश्यकता के अनुसार चिलुआताल-स्पोर्ट्स कालेज से खजांची की ओर डायवर्ट किया जाएगा
– धर्मशाला और काली मंदिर की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को आवश्यकतानुसार यातायात कार्यालय तिराहे से कार्मल रोड तिराहा, रेलवे रोडवेज तिराहा से सीएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा
– सीएस चौराहे की तरफ आने वाले हल्के वाहनों को रेलवे स्टेशन की तरफ भीड़भाड़ होने पर कार्मल स्कूल रोड की ओर आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा
– रेलवे अण्डरपास और पैडलेगंज रोड से आने वाले दर्शनार्थियों के हल्के वाहनों को रोक कर रेलवे म्यूजियम रोड पर पार्किंग कराया जाएगा
– हार्बर्ट बंधे से लालडिग्गी-साहबगंज मंडी की तरफ जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा और उन्हें टीपी नगर होते हुए देवरिया बाईपास रोड पर डायवर्ट किया जाएगा
– धर्मशाला चौराहा-गोयल गली तिराहा से कोई भी चार पहिया-तीन पहिया वाहन गंगेज-दुर्गाबाड़ी की ओर नहीं जाएगा। धर्मशाला से दुर्गाबाड़ी चौराहा तक नो-व्हीकल जोन रहेगा
– सूरजकुण्ड ओवर ब्रिज से उतरने वाले वाहन तिवारीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे और इसी प्रकार तिवारीपुर की तरफ से आने वाले वाहन सूरजकुण्ड ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे
– कुशीनगर व देवरिया की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को भीड़ बढऩे पर शहर में आने रोका जाएगा और कूड़ाघाट तिराहा से खोराबार, देवरिया बाईपास रोड की तरफ भेजा जाएगा।