कौशाम्बी:ं गुजरात के कारोबारियों से करोड़ों की लूट

Listen to this article

कौशाम्बी। प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर कौशाम्बी में शनिवार रात गुजरात के कारोबारियों से करोड़ों की लूट हुई। कारोबारियों का कहना है कि वह वाराणसी से कानपुर जा रहे थे। कोखराज थाना क्षेत्र स्थित सिहोरी टोल प्लॉजा के आगे बढ़ते ही बदमाशों ने रोक लिया। इसके बाद एसयूवी कार लूटकर फरार हो गए। कारोबारी के मुताबिक कार में करोड़ों की रकम थी। कुल रकम के बारे में पीडि़त नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने कड़ा धाम थाना क्षेत्र से एक कार बरामद की है। यह लूटी गई कार है अथवा नहीं, इसकी अधिकारिक तौर पर तस्दीक नहीं है। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि प्रकरण की बारीकी से जांच चल रही है। देर शाम तक स्थिति साफ हो पाएगी।