डीएम ने शूटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

Listen to this article

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को कैम्प कार्यालय में नई दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेन्ज पर आयोजित 45वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया। जिला रायफल क्लब वाराणसी के निशानेबाजों ने व्यक्तिगत कुल 9 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल व 8 ब्रॉन्ज मेडल और टीम कुल 7 टीम गोल्ड मेडल, 3 टीम सिल्वर मेडल व टीम 3 ब्रॉन्ज मेडल कुल 37 मेडल प्राप्त किये। कार्यक्रम में पंकज श्रीवास्तव प्रान्त अध्यक्ष क्रीड़ा भारती, काशी प्रान्त सदस्य एथलीटकमेटी यूपीएसआरए, जगदीप मधोक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यूपीएसआरए, आनन्द सिंह संयुक्त सचिव यूपीएसआए, राष्ट्रीय निशानेबाज विशाल विश्वकर्मा, शशांक त्रिपाठी, सत्यम सिंह, सूर्यदीप सिंह, आकाशदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।