मेरठ। परतापुर रविवार दोपहर छज्जूपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। भिड़ंत में सुरेश, गौरव और कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस ने सभी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं विवाद के दौरान मारपीट में शामिल ज्ञानेंद्र शर्मा, बिरजू, सचिन और छोटू को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।