गोरखपुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर हर साल की तरह इस बार भी, घोषी महासभा (यूथ विंग) के प्रदेश अध्यक्ष नवाब फारूक अशरफ ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। बीते कई वर्षों से घोषीपुर वार्ड के लोग उन्हें देवी दुर्गा के पट खोलने को बुलाते रहे हैं। इस बार भी पूजन समिति ने पट खोलने का मौका दिया।
बता दें फारुक, कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव भी हैं। प्रतिमा का पट खोलने के लिए वार्डवासियों से नेह भरा निमंत्रण पाकर वह बेहद प्रसन्न दिखे। इस अवसर पर फारुक ने सभी से एकता व भाईचारा बनाए रखने की बात कही। अंत में फारुक ने वार्डवासियों का दिल से आभार जताया। कहा कि आपने मुझे इस पावन मौके पर बुलाया है, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।