गोरखपुर। नवाब फारूक अशरफ ने एक बार फिर बड़े दिल होने का परिचय दिया है। परिवार में चली आ रही परंपरा के मुताबिक उन्होंने रविवार को अपने ऑफिस राजस्थान मार्बल पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने दो गरीब महिलाओं जिनका दुनिया में कोई नहीं है की बेटियों की शादी और उनके रहने के बंदोबस्त का जिम्मा लिया।
घोसी महासभा यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस के जिला सचिव फारुक अशरफ से आर्थिक मदद पाकर गरीब औरतों ने दिल से दुआ दी। इस मौके पर फारुक ने कहा कि मदद का यह सिलसिला चलता रहेगा।