रोहिन नदी का रौद्र रूप और राप्ती ने पार किया लाल निशान, 60 गांव प्रभावित

Listen to this article

गोरखपुर। जिले में रोहिन नदी का रौद्र रूप जारी है. वही राप्ती नदी भी लाल निशान को पार कर गयी है.इस कारण सहजनवा, सदर, कैम्पिरगंज, गोला, खजनी और चौरीचौरा तहसील के करीव 60 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.धान की फसलें डूब गई है और सम्पर्क मार्गो पर पानी चढ़ गया है जिससे आवागमन बाधित हुआ है. वही बहरामपुर गांव को प्रशासन द्वारा खाली कराया जा रहा है.रोहिन नदी खतरे के निशान से 1.13 मीटर ऊपर बह रही है.कैम्पियरगंज का बुधौली गांव पानी से घिरा है और गांव का सम्पर्क मुख्य मार्ग से कट गया है.सरयू नदी भी खतरे के निशान से 1.05 मीटर ऊपर है.जिससे डेरवा क्षेत्र में बाढ़ का पानी सम्पर्क मार्गो पर आ गया है.बाढ़ प्रभावित गांवों में 22 नावे लगाई गई है और 4765 लोग बाढ़ से प्रभावित है. वही 1781 हेक्टेयर फसले प्रभावित हुई हैं.गाहासाड-कोलिया तटबंध पर कटान का खतरा बना हुआ है.कटान रोकने की कवायद जारी है.वही डोहरिया डोमिनगढ़ सम्पर्क मार्ग पर रोहिन नदी का पानी चढ़ गया है.