गोरखपुर में एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर अब हर घर कैमरा अभियान चलेगा. इसके तहत लोग अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर त्रिनेत्र मित्र बनेगे और अपराध होने पर पुलिस की विवेचना में सहायक बनेंगे.
दरअसल गोरखपुर में त्रिनेत्र अभियान की सफलता को देखते हुए एडीजी जोन ने “हर घर कैमरा” अभियान की शुरुआत सोमवार को की. त्रिनेत्र अभियान के प्रथम चरण में गोरखपुर जनपद के शहरी क्षेत्र में 176 स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 300 स्थानों पर सम्मानित लोगो के सहयोग से सीसी कैमरा लग रज है. इसकी सफलता को देखते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार ने गोरखपुर जोन के जनता से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर अपने घरों में परिवार जनों को सीसी कैमरा लगवा कर सुरक्षा प्रदान करने का गिफ्ट प्रदान करें. एडीजी जोन अखिल कुमार ने सीसीटीवी कैमरों के महत्व को देखते हुए गोरखपुर जोन में “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के नाम से एक अभियान 7 जून 2022 से चलाया.जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों / चौराहों / तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लोगो से अपील हुई और उन्हें पुलिस का बाँध बजाकर उनके घर पर सम्मानित किया गया। अभियान की अगली कड़ी के तौर पर हर घर कैमरा” अभियान सोमवार से प्रारंभ किया जा रहा है,इसके तहत लोगो से अपील की गई कि लोग अपने घरों के बाहर खुद से 8 से 10 हजार खर्च कर सीसी कैमरा लगवाए और त्रिनेत्र मित्र बने. पुलिस उन्हें सम्मानित भी करेगी. इसमे वह लोग भी शामिल हो सकते है जो पहले से घरों के बाहर कैमरा लगवा चुके है.