वाराणसी में गृहमंत्री शाह का सीएम योगी ने किया स्वागत

Listen to this article

वाराणसी। गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को बीएसएफ के विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 11.20 बजे पहुंचे। वहीं उनके आगमने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय विमान से 10:06 पर स्वागत के लिए पहुंच गए थे। गृहमंत्री के विमान उतरने के बाद सीएम योगी ने अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री के साथ सूबे के मुखिया बीएसएफ के हेलीकाप्टर के द्वारा बिहार छपरा के लिए सुबह 11:42 बजे प्रस्थान किया। एयरपोर्ट पर गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुये एयरपोर्ट टर्मिनल भवन सहित पूरे परिसर के सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानो को सुबह से ही मुस्तैद कर दिया गया।
इस दौरान एयरपोर्ट एप्रन पर अगवानी करने वालों मे जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक सुशील सिंह, विधायक टी राम, विधायक नीलकंठ त्रिपाठी, विधायक नील रतन पटेल नीलू, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जयसवाल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा,पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, पिंडरा तहसीलदार विकास पांडेय, पिंडरा नायब तहसीलदार साक्षी राय सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।