सिताबदियारा पहुंचे अमित शाह, जेपी की मूर्ति का किया अनावरण

Listen to this article

बलिया/ छपरा। गृहमंत्री अमित शाह छपरा के सिताबदियारा में जनसभा को संबोधित करने के लिए दोपहर 12.30 बजे पहुंचे तो जनता ने उनका अभिवादन किया। जेपी जयंती के मौके पर बलिया जिले से सटे बिहार में छपरा जिले के सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम को गृहमंत्री संबोधित करने के साथ ही जेपी की प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे। सुबह मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सबसे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी के संघर्षों की याद दिलाई।
वहीं दोपहर 12.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान मंच पर पहुंचे शाह और योगी को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सूत की माला से स्वागत किया गया।बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि दूसरी बार अमित शाह बिहार आ रहे हैं। प्रदेश में दूसरी बार बिहार की धरती पर अमित शाह आ रहे है। नीतीश का गठबंधन अमित शाह से कांपता है। नरेंद्र मोदी का पांव अंगद जैसे है। रावण रूपी नरेन्द्र का पांव उठाना तो दूर हिला भी नहीं सकते। जेपी के आंदोलन की हम उपज हैं, उनके साथ जेल में भी रहा हूं। चारा घोटाले के आरोपितों संग सरकार चलाने वाले कह रहे कि भ्रष्टाचार से समझौता नही करेंगे। लालू को आज पांच मामले में सजा हुई तो नीतीश व ललन सिंह के कारण हुई है। उन्हीं के ज्ञापन पर आज सजा मिली है। देश में इमरजेंसी सहित अन्य लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदने का काम कांग्रेस ने किया आज उन्ही के गोद मे नीतीश बैठक कर सरकार चला रहे हैं। आज मण्डल और कमंडल हमारे साथ है। लालू जी बूथ छापने व लूटने का जमाना चला गया ईवीएम का जमाना है। योगी सरकार लोकतांत्रिक सेनानियों को आज 20 हजार पेंशन देने का काम कर रही है। नीतीश जेपी के बिहार के पेंशन धारियों को 15 की जगह 20 हजार पेंशन देकर उनके सच्चे अनुयायी बनने का काम कीजिए।