खुखुन्दू (देवरिया)। आग लगने से दर्जी की दुकान में हजारों रुपए के कपड़े और सामान जल गए।आसपास के लोगों ने दुकान
का ताला तोडक़र आग पर किसी तरह काबू पाया। थाना क्षेत्र के गुलाली परसिया गांव निवासी मोहम्मद आजाद पुत्र शहद अली करीब 15-20 वर्षों से खुखुन्दू-नूनखार मार्ग पर एक डिग्री कॉलेज से कुछ दूरी पर किराए पर कमरा लेकर दर्जी की दुकान चलाते हैं। दुकान में 4 से 5 मजदूर नियमित कार्य करते हैं।।सोमवार की रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए।रात में बैट्री इन्वर्टर की शाट सर्किट से दुकान में आग लग गई। सुबह शौच के लिए निकली महिलाओं ने दुकान से धूंआ निकलते देख शोर मचाया।अगल-बगल के लोगों ने दुकानदार को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही दुकानदार पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ जल कर खाक हो गया था। आग से दुकान में रखा करीब 30 हजार रुपए नकदी, 6 सिलाई मशीन, ग्राहकों के करीब सौ सिले हुए तैयार कपड़े, 4 रजाई गद्दे, रुई आदि खाक हो गए।