माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से 1.80 लाख की लूट

Listen to this article

गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित ईंट भट्ठे के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 1.80 लाख रुपये लूट लिया .घटना मंगलवार देर रात हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस एजेंट को साथ लेकर आरोपियों की तलाश में सीसी टीवी कैमरों को खंगाल रही है.
गगहा थाना क्षेत्र के हाटा निवासी अशफाक एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एजेंट हैं. वह मंगलवार को बेलघाट के कई गांवों में वसूली करने गए ‌थे. जीतवारपुर गांव से वसूली कर वह निकले थे कि शाहपुर गांव में स्थित ईंट भट्ठे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. आरोप है कि एक बदमाश ने असलहा सटाया और उसके पास रखा बैग छीन लिया.बैग में 1.80 लाख रुपये थे.वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फर्राटे भरते हुए फरार हो गए.

घटना से डरे सहमे एजेंट ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.सूचना पर आई पुलिस आसपास के रास्तों के दुकानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाल रही है.रात में एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे. एसपी साउथ ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने लूट की सूचना दी है. सीसी टीवी कैमरों को देखा जा रहा है.