गोरखपुर। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद लंदन से पढ़ाई पूरी करने वाले समाजसेवी फारूक अशरफ सबसे कम उम्र के कांग्रेस में पीसीसी सदस्य बने हैं। वतन वापसी के बाद से फारूक लगातार समाजसेवा में अग्रसर हैं। कम समय में उन्होंने अपने बिजनेस को मुकाम पर पहुंचाया, साथ ही समाज में अच्छी पहचान बनाने में भी कामयाब हुए। कांग्रेस पार्टी में आस्था रखने वाले फारूक अशरफ पार्टी में जिला सचिव पद पहले ही हासिल कर चुके हैं। इनकी काबिलियत को देखते हुए घोसी महासभा ने भी प्रदेश के यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष चुना। इसके बाद अब उन्हें प्रदेश के सबसे कम उम्र का पीसीसी सदस्य भी बनने का गौरव हासिल हुआ है। फारूक का मूल रूप से मार्बल का कारोबार है। वर्तमान में वह देश के विभिन्न हिस्सों में मार्बल सप्लाई कर रहे हैं। साथ ही रियल स्टेट में भी कम समय में अपना दबदबा बनाया है। फारूक का मेन फोकस युवाओं को जोडऩा और उन्हें जागरूक करना है। ज्यादातर समय समाज सेवा और लोगों की मदद करने में व्यतीत करते हैं। उनके एजेंडे में गरीबी दूर करना, लोगों को रोजगार से जोडऩा और गरीब बच्चियों की शादी कराना शामिल है।