धेमाजी, असम। असम की धेमाजी जिले के लाली नदी में एक नाव पलट गई। नाव में सवार छह लोगों की जान बचा ली गई है। एक साल का बच्चा अभी भी लापता है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी जिले के एक अधिकारी के हवाले से दी है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम और धेमाजी जिले की दमकल सेवाओं की टीम खोज एवं बचाव अभियान में लगीं हैं। यह घटना सोमवार को जोनाई सब-डिवीजन के कंगकान चापोरी इलाके के पास हुई, जब दो बच्चों सहित 7 लोगों को ले जा रही एक नाव लाली नदी में पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छह लोगों को बचाया, लेकिन एक साल का बच्चा अभी भी लापता है।
तलाशी अभियान में जुटी एसडीआरएफ की टीम: धेमाजी जिले के एसडीआरएफ के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसडीएफआर और दमकल विभाग की टीम तलाशी अभियान में जुट गईं थीं।