फाइटर प्लेन मिग क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

Listen to this article

नई दिल्ली। गोवा में लड़ाकू विमान मिग 29 हादसे का शिकार हो गया है। नियमित उड़ान के दौरान ये क्रैश हो गया है। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान ने गोवा के तट पर नियमित उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। मिग 29 के पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इंडियन नेवी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस की तरफ वापस लौट रहा था।