आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागत ने हनुमान जी को चढ़ाया 61000 लड्डू

Listen to this article

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंंघचालक मोहन भागवत आज वाराणसी पहुंचे। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर सुबह पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरएसएस के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान प्लेटफार्म पर काफी सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई। वहीं मीरजापुर में उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही विंध्?याचल और देवरहा बाबा आश्रम में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सरसंघचालक मोहन भागवत लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र के लिए रवाना हो गए। जहां पर वह कुछ समय संघ के पदाधिकारियों के साथ व्?यतीत करने के साथ ही उनके साथ संवाद और हालचाल लेने के बाद मीरजापुर में माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के अलावा देवरहा हंस बाबा आश्रम पहुंचे। देवरहा बाबा आश्रम में 51 मन लड्डू से हनुमान मंदिर में वह भोग लगाया, इस दौरान काशी और मीरजापुर के आचार्यों के नेतृत्?व में वह पूजन और अर्चन की परंपरा का भी निर्वहन किया। इसके बाद मोहन भागवत ने देवरहा आश्रम परिसर में भक्त निवास में लोगों से मुलाकात भी किया।
दोपहर में विंध्याचल स्थित देवरहा बाबा आश्रम पहुंचे आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत ने हनुमान जी को 61000 लड्डू चढ़ा कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण की कामना भी की। विंध्याचल और काशी विश्वनाथ धाम के विद्वान इस दौरान पूजन- अर्चन की परंपरा का निर्वहन कराया। देवरहा बाबा आश्रम में दर्शन पूजन और कुछ समय यहां बिताने के बाद यहां से फिर संघ प्रमुख सडक़ मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होनेवाली अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 16 से 19 अक्टूबर 2022 तक संपन्न होगी। मोहन भागवत उसमें मौजूद रहेंगे। अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह भाग लेंगे। इस बैठक में संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में इसी मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बनी वार्षिक योजना की समीक्षा होगी। संघ कार्य के विस्तार का वृत्तांत भी लिया जायेगा। साथ ही देश में वर्तमान समय चल रहे समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी।