तेज बारिश से ढहा कच्चा मकान, खुले आसमान में रहने को मजबूर

Listen to this article

सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
खजनी (गोरखपुर)। क्षेत्र के ग्रामसभा भैंसा बाजार, घरसरिया गांव में बीते मंगलवार को तेज बरसात होने के कारण एक कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया। कच्चा मकान गिरने से उसमें रखा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। संयोग अच्छा रहा कि उसमें रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी अवध किशोर त्रिपाठी उर्फ अरुण त्रिपाठी का कच्चा घर तेज बरसात के बीच उस वक्त भरभराकर गिरने लगा जब उसमें परिवार के लोग मौजूद थे लेकिन संयोग अच्छा रहा कि एक तरफ का दीवाल गिरते ही लोग बाहर निकल गए। जैसे ही पीडि़त परिवार जर्जर घर से बाहर निकला वैसे ही पूरा घर गिर पड़ा। बरसात में आशियाना गिरने से पीडि़त परिवार खुले आसमान तले आ गया है। कच्चा घर में रखा राशन, बर्तन, कपड़ा, बिस्तर व साइकिल समेत गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया। पीडि़त परिवार के सामने आर्थिक तंगी की विकट समस्या आ गई है। उनके परिवार में कुल पांच सदस्य हैं जिसमें परिवार का मुखिया ऑटो चलाकर रोजी रोटी चलाते हैं। यहां बता दें कि दो बेटियां हैं जिसमें एक की अभी शादी नहीं हुई है, घर गिर जाने से पत्नी मनोरमा देवी बहुत चिंतित दिख रही है। परिवार के लोग टिनशेड डालकर गुजर बसर कर रहे हैं परिवार में अभी तक किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ कोई भी नहीं मिला।