गोरखपुर: एयरपोर्ट से शीघ्र शुरू होगी विस्तारा

Listen to this article

गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट जल्द ही लखनऊ और वाराणसी के एयरपोर्ट के समकक्ष खड़ा दिखाई देगा। अभी जहां तीन विमानन कंपनियां विभिन्न शहरों के लिए सेवाएं दे रही हैं वहीं जल्द ही विस्तारा और एयर एशिया भी गोरखपुर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगी। इन दोनों कंपनियों के जुड़ जाने से जहां विमानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी वहीं प्रतिस्पर्धा के चलते किराए में भी गिरावट आने की उम्मीद है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार दो नई एयरलाइंस को गोरखपुर एयरपोर्ट से जोडऩे का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन दूसरा टर्मिनल दिसम्बर में पूरा होने वाला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों विमानन कंपनियों की सेवाएं नए साल में शुरू हो जाएंगी। अन्तरराष्ट्रीय सुविधाओं वाली इन दोनों कंपनियों ने दिल्ली और मुम्बई के लिए उड़ान सेवा देने के लिए इच्छा जताई है। इन दोनों कंपनियों ने अगर एक-एक उड़ान सेवा भी दोनों शहरों के लिए शुरू की तो दिल्ली के लिए पांच और मुम्बई के लिए चार उड़ानें हो जाएंगी।
टैक्सियां अटैच होंगी: एयरपोर्ट से चलने वाले टैक्सी और रिक्शा एयरपोर्ट से अटैच किए जाएंगे और उन्हें कूपन देकर संचालित किया जाएगा। प्रयास है कि दूरी के अनुसार किराया तय कर दिया जाए ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।