गोरखपुर: जिले में बाढ़ का कहर जारी है. कुल 160 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमे से 73 गांव पूरी तरह मेरुण्ड हैं. इन 160 गांवों के 52687 लोग इस आपदा को झेल रहे हैं.दूसरी ओर सरयू नदी का जलस्तर अयोध्या पुल पर 2009 का रिकार्ड तोड़ने को आतुर है. सरयू के बढ़ते जलस्तर से गुरुवार को बड़हलगंज के खडेसरी डेरवा टेढिया बंधा डेरवा गांव के पास टूट गया.जिससे कई अन्य गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया.वही बड़हलगंज कपरवार रामजानकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाढ़ का पानी ओवरफ्लो कर गया.हालत यह है कि सड़क पर नाव चल रही है और भारी वाहनों के इस रोड पर आवागमन पर पाबंदी लगा दी गयी है.
उधर गुरुवार की शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आएंगे. वे कैम्पियरगंज, सहजनवा, सदर आदि तहसीलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे औऱ राहत सामग्री वितरित करेंगे.
वही प्रशासन लगातार लोगो की मदद में जुटा है.एसडीएम वित्त राजेश सिंह ने बताया कि जिले के सातों तहसील में 153 नाव चलाई जा रही है.8366 हेक्टेयर क्षेत्रफल इससे प्रभावित है.संवेदनशील तटबंधों की निगरानी सिंचाई, पुलिस विभाग के लोग कर रहे है. जिला व तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य कर रही है.सभी तहसीलों में कम्युनिटी किचन संचालित हो रहे है जिसमे रोजाना प्रति तहसील 1000 लंच पैकेट बन रहे है.4 स्थानों पर राहत कैम्प बने है.7840 राशन खाद्यान किट,7864 तिरपाल,15880 जरकिन बांटे गए है.15000 राशन किट उपलब्ध कराने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है. बाढ़ शरणालय व बाढ़ चौकियों पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गई है.साथ ही 71 मेडिकल टीम गठित हुई है और 4 पशु शिविर चलाये जा रहे है. लोगो के इलाज कर क्लोरीन आदि की गोलियां बंट रही है. पशुओं के लिए 1000 कुंतल भूसा दिया जा रहा है.पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आरआरसी की टीमें लगी हुई हैं.