गोरखपुर। गीडा थाना के अडिलापार तिराहे पर किराए का मकान लेकर रह रहे श्रीनारायण सिंह के घर का ताला तोडक़र बीती रात चोर बाइक चुरा ले गए। पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कौड़ीराम निवासी श्रीनारायण सिंह गीडा थाना क्षेत्र के खरैला गांव में उनकी बहन का घर है। उसी के सहयोग से वह बगल में अडिलापार पर तिराहे पर किराए का मकान लेकर रहते हैं और गिट्टी, बालू ,मोरंग का कारोबार भी करते हैं।उन्होंने 10 दिन बाइक खरीदी थी। अपने क्वार्टर में रखकर यह सोए हुए थे ।सुबह देखें तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और बाइक गायब थी । यह देखकर वह अवाक हो गए और तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ,पीडि़त ने गीडा थाने पर तहरीर दे दी है।