नई दिल्ली। नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म मामले में फंसे नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। संदीप लामिछाने की पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई है। लामिछाने के वकील ने बताया कि उनकी हिरासत 5 दिन के लिए और बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि संदीप लामिछाने को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 6 अक्टूबर को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया था। तब काठमांडू की जिला अदालत ने संदीप को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। अब उनकी रिमांड पांच दिन के लिए और बढ़ा दी गई है।