बेतिया में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार को लगी गोली, 2 की हालत गंभीर

Listen to this article

बिहार। बेतिया के दियारा इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इसमें 4 लोगों को गोली लगने की बात सामने आ रही है। दो लोगों की हालत गंभीर है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है। गुरुवार सुबह तीन के संख्या में बदमाशों ने अहिरौली गांव निवासी राजा बाबू पटेल के घर में घुसकर जमकर फायरिंग की। गोलीबारी कर भाग रहे एक बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि 3 लोगों को गोली लगी है। गोलीबारी की पहचान की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
जहानाबाद में निगरानी विभाग की टीम ने काको के अंचलाधिकारी (ष्टह्र) दिनेश कुमार को ?1 लाख रुपए घूस लेते के साथ गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि मुझे राहुल कुमार नामक व्यक्ति दाखिल खारिज कराने के लिए एक आवेदन 29 सितंबर को आवेदन किया था। लेकिन, अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज करने में उस व्यक्ति से लाख की मांग की गई। जब तक इस व्यक्ति द्वारा पैसा नहीं दिया गया। अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज नहीं किया जा रहा था। मामले की जांच के बाद दलबल के साथ छापेमारी की गई। दिनेश कुमार को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया है।