पिता ने डांटा तो बेटी ने कर ली खुदकशी

Listen to this article

गोरखपुर। पिता ने मोबाइल देखने से मना किया तो बेटी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। गुरुवार की सुबह आठ बजे तक कमरे से बाहर न निकलने पर पिता ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो पंखे से बंधे दुपट्टे से शव लटक रहा था। सूचना पर पहुंची शाहपुर थाना पुलिस ने मौके पर छानबीन की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के इद्रप्रस्थपुरम कालोनी निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव की 15 वर्षीय बेटी दिव्यांशी श्रीवास्तव हाईस्कूल में पढ़ती थी। बुधवार की रात नौ बजे वह कमरे में बैठकर मोबाइल फोन देख रही थी। इसी दौरान कमरे में पहुंचे राजेश ने डांटते हुए मोबाइल फोन बंद करके पढाई करने को कहा। पिता के जाने पर दिव्यांशी ने दरवाजा बंद कर लिया। गुरुवार की सुबह आठ बजे तक दिव्यांशी के कमरे से बाहर न निकलने पर पिता व सौतेली मां ने आवाज दी लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
अनहोनी की आशंका में धक्का देकर राजेश ने दरवाजा खोला तो पंखे में बंधे दुपट्टे से दिव्यांशी का शव लटक रहा था। बेटी को फंदे से लटकते देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर रणधीर मिश्रा ने बताया कि राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रात में बेटी मोबाइल देख रही थी। डांटने हुए उसे पढऩे के लिए कहा था, जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु की वजह स्पष्ट होगी।