खजनी तहसील क्षेत्र के 25 गांव बाढ़ कुछ चपेट में, चार मैरूंड
खजनी गोरखपुर। सूरज चमके और बारिश रूक गयी लेकिन तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली घाघरा, आमी और कुआनो नदी का बढ़ाव गुरुवार को भी जारी रहा। जहां एक दिन पहले बाढ़ से 18 गांव प्रभावित रहे, वहीं अब प्रभावित गांवों संख्या बढ़ कर 25 हो गयी है। जिसमें बेलघाट ब्लाक के मठराम गिरी, बघाड़, नरगड़ा शिवदत्त सिंह और कैराडीह घाघरा के पानी से मैरूंड हो गये है। उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठक ने मैरूंड गांवों के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच कर 670 तिरपाल एवं 670 राशन किट वितरित किया है। 25 गांवों की साढ़े 11 हजार जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित हैं। आंशिक एवं मैरूंड गांव के लोगों को निकलने के लिये 36 नावें लगाई गयी हैं। जिसमें छोटी, मझोली एवं बड़ी शामिल हैं।